‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ने मराठवाड़ा की समृद्धि के द्वार खोले : सीएम फडणवीस

मुंबई{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नांदेड़-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को नांदेड़ रेलवे स्टेशन से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ने मराठावाड़ा की समृद्धि के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ने नांदेड़ को मुंबई से नजदीक कर दिया है, जिससे अब मराठावाड़ा के लोगों का तेजी से विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे प्रगति कर रहा है। विकसित देशों जैसी आरामदायक सुविधाओं के साथ भारत में निर्मित वंदे भारत रेलवे इसका प्रतीक है। मुंबई से नांदेड़ की 610 किलोमीटर की दूरी 9 से 9.30 घंटे में पूरी होगी। वंदे भारत, जो पहले जालना तक चलती थी, अब हुजूर साहिब नांदेड़ तक जा रही है। इस ट्रेन की क्षमता 500 से बढ़ाकर 1440 कर दी गई है। साथ ही, डिब्बों की संख्या भी 8 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। नांदेड़ सिखों का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। इसलिए, यहां आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस के माध्यम से तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।
मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य राज्य मंत्री मेघना बोर्डिकर साकोरे, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीणा, प्रमुख मुख्य परिचालन अधिकारी श्याम सुंदर गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अवनीश कुमार पांडे, मंडल प्रबंधक हिरेश मीणा आदि उपस्थित थे। जब कि नांदेड़ स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अशोक चव्हाण, सांसद डॉ. अजीत गोपछड़े, विधायक विक्रम काले, जिला कलेक्टर राहुल कार्डिले, नांदेड़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहजी उमाप, पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार, डीएमआर प्रदीप कांबले आदि उपस्थित थे।