एचएयू के सात विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में हरियाणा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन में चयन

हिसार{ गहरी खोज }: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय के काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत हरियाणा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन में सात विद्यार्थियों का यंग प्रोफेशनल के पद पर चयन कैंपस प्लेसमेंट के तहत हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों तथा उनके परिवार को जाता है।छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने मंगलवार काे बताया कि विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को यंग प्रोफेशनल पॉलिसी के तहत 3 लाख 60 हजार रुपए वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन में चयनित हुए विद्यार्थियों में तान्या वर्मा, गुरपाल सिंह, नमन यादव, सचिन चौधरी, कोमल यादव, स्वाति देसवाल व सोनल शर्मा शामिल हैं।सह-निदेशक छात्र कल्याण (काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट) डॉ. अतुल ढींगरा ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों की प्लेसमेंट के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को बुलाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।