विधानसभा में गूंजा नपा की दुकानों का मालिकाना हक दिए जाने का मुद्दा

जींद{ गहरी खोज }: पिछले कई सालों से उचाना शहर में नपा की दुकानों के मालिकाना हक के लिए चक्कर काट रहे दुकानदारों की आवाज बनते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए सवाल पूछा। नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल द्वारा विधायक द्वारा पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए कहा कि उचाना में 21 नगर पालिका की दुकाने है। दो दुकानदारों द्वारा स्वामीत्व योजना के आवेदन किया हुआ है। एक महीने के अंदर इस आवदेन पर कार्यवाही हो जाएगी।
दुकानदारों द्वारा विधानसभा में उनके मुद्दे को उठाने पर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री का आभार प्रकट किया। इससे पहले विधायक ढाकल हैड से रजबाहा, उचाना में उद्योग लगाने, पार्क, सरकारी कॉलेज के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दे पहले भी उठा चुके है। दुकानदार विनोद गर्ग ने बताया कि वो बीते कई सालों से दुकानों के मालिकाना हक के लिए चक्कर काट रहे है। सरकार की स्वामीत्व योजना के तहत दुकान का मालिकाना हक मिलना है। बार-बार चक्कर काटने के बाद विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री से दुकानदारों के साथ मिले। विधायक ने हमारी इस मांग को सुनने के बाद विधानसभा सत्र में इस मांग को उठाने का काम किया। दुकानदारों को अब उम्मीद हो गई है कि जल्द से जल्द उन्हें नियमानुसार मालिकाना दुकान का हक मिल जाएंगे।
काफी सालों से वो इसको लेकर चक्कर काट रहे थे। विधायक का उचाना आने के बाद अभिनंदन भी इस मांग को उठाने पर दुकानदार करेंगे। दुकानदारों की मांग पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाए जाने पर उनकी इस मांग पर सुनवाई होगी। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि स्वामीत्व योजना के तहत दुकान मालिकों को उनका हक क्यों नहीं मिल रहा है, इसको लेकर विधानसभा में सवाल पूछा। नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने एक महीने के अंदर जो आवेदन आए है उनका निपटारा करने का आश्वास दिया है। दो आवेदन आए हंै जबकि 19 बाकी है। 19 दुकानदार भी आवेदन करें। उचाना हलका मेरा परिवार है। हर समस्या का समाधान हो इसको लेकर वो हर समय प्रयासरत रहते है।