सेखाला में राव गोगादेव राठौड़ के 663 वे अवतरण महोत्सव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत

0
a1682458a3b9b941bbba2058c014a73a

जोधपुर{ गहरी खोज }: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज बालेसर क्षेत्र के सेखाला स्थित श्री जलंधरनाथ गोगादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित दसवें नाथ योगेश्वर राव गोगादेव राठौड़ के 663 वे अवतरण महोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मंदिर में जलंधरनाथ गोगादेव राठौड़ के दर्शन कर हवन में पूर्णाहूति दी। यहां आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के साथ डॉ. लक्ष्मणसिंह गड़ा द्वारा संपादित नारायणदासोत, तेना, लाखनसिंघोत, केतू मदा व आशावत, खिरजा आशा वंशावलियों का लोकार्पण किया।
रामेश्वर मठ महंत शिवगिरी महाराज समेत कई संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया। सरंक्षक पदमसिंह केतु कल्ला व गोगादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कंवरसिंह केतु , राणा प्रतापसिंह इन्दा, उम्मेदसिंह राठौड़, गोगादेव मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अर्जुनसिंह केतु मदा व गोगादेव युवा परिषद् के अध्यक्ष उम्मेदसिंह केतु कलां भाजपा उत्तर की अध्यक्ष ज्योति ज्यानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *