आरएसएस गीत विवाद पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने माफी मांगी

0
6611cf0a9fe8208613cd6e97a8692400

बेंगलुरु{ गहरी खोज }: कर्नाटक विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गीत गाने पर हुई आलोचना के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने माफी मांगी है। शिवकुमार ने अपना और गांधी परिवार के रिश्ते को भक्त और भगवान जैसा बताया।
बेंगलुरु में मंगलवार काे एक पत्रकार वार्ता में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि अगर मेरे किसी कृत्य या शब्दों से किसी को ठेस पहुँची है, तो मैं माफ़ी माँगने को तैयार हूँ। मेरी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की नहीं है। मैं सभी से माफ़ी मांगूगा। उन्होंने अपनी ही पार्टी के उन लोगों पर भी नाराजगी जताई जिन्होंने उनके खिलाफ आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा कि उनकी बातों पर सवाल उठाने वाले मूर्ख हैं। पूर्व मंत्री केएन राजन्ना ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें जिसे सलाह देनी है, दे दें। उन्होंने कहा कि उन्हें मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है।
शिवकुमार ने आरएसएस का गीत गाने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैंने आरएसएस का कोई गीत नहीं गाया है। जब भाजपा सदस्य विधानसभा में बोल रहे थे, तब मैंने मजाक के तौर पर फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना गाया था। यह विपक्ष को उकसाने की एक कोशिश मात्र थी। उन्होंने बताया कि संसदीय लोकतंत्र में व्यंग्य और हास्य सामान्य बात है। अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए डीके शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि मैं 1979 से एक छात्र संगठन के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में हूँ। मुझे किसी से कुछ सीखने की ज़रूरत नहीं है। मेरा और गांधी परिवार का रिश्ता भक्त और भगवान जैसा है। मैं उनके त्याग, समर्पण और आशीर्वाद से ही राजनीति में आगे बढ़ा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *