प्रधानमंत्री मोदी को राज्यपाल ने राजभवन से दी विदाई

गांधीनगर{ गहरी खोज }: गुजरात के दो दिवसीय प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर स्थित राजभवन से आत्मीय विदाई दी। यह जानकारी राज्य सूचना विभाग ने दी। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से सम्पूर्ण राजभवन गौरवान्वित हुआ। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री का यह प्रवास गुजरात की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करने वाला साबित होगा। उनकी लोककल्याणकारी दृष्टि, सेवा भावना और मजबूत संकल्पशक्ति प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणादायी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय (25-26 अगस्त) गुजरात दौरे पर हैं।