अमेरिका में स्टैंडअप कॉमेडियन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जांच में बड़ा खुलासा

मुंबई { गहरी खोज }: अमेरिका के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन रेजिनाल्ड ‘रेजी’ कैरोल की मिसिसिपी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। 52 वर्षीय कॉमेडियन की मौत की खबर ने कॉमेडी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
कॉमेडी जगत में अपने अलग अंदाज और मजेदार कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले रेजिनाल्ड कैरोल को मिसिसिपी के बर्टन लेन इलाके में गोली मारी गई। पुलिस के मुताबिक कैरोल को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहां तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
साउथहेवन पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी तक इस वारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में इसे एक ‘आइसोलेटेड घटना’ बताया जा रहा है।
कैरोल की मौत से अमेरिका का कॉमेडी जगत शोक में डूब गया है। बाल्टीमोर स्थित मॉबटाउन कॉमेडी क्लब ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा कि उन्होंने शुरुआती दौर से ही क्लब का साथ दिया था। वहीं, कैरोल के साथ स्टैंड-अप टूर करने वाले कॉमेडियन मो’नीक ने उन्हें अपना भाई बताया। मो’नीक ने कहा कि उनके साथ बिताए पल हमेशा शानदार यादों की तरह रहेंगे और वो हर मौके पर लोगों को हंसाने का हुनर रखते थे।
रेजिनाल्ड कैरोल का सफर सिर्फ स्टैंड-अप कॉमेडी तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने मशहूर टीवी शो शो टाइम एट द अपोलो (2000) में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इसके अलावा उन्होंने लोकप्रिय अमेरिकी शो ‘द पार्कर्स’ में भी काम किया, जिसमें मो’नीक और काउंटेस वॉन जैसे कलाकारों के साथ नजर आए थे। उनका योगदान निर्माण कार्यों में भी रहा। साल 2023 में आई कॉमेडी स्पेशल नॉकआउट किंग्स ऑफ कॉमेडी में वो बतौर निर्माता जुड़े। वहीं, 2022 की टीवी फिल्म ‘रेंट एंड गो’ में उन्होंने अभिनय किया था।