मुंबई में शराब की दुकानों की शटर बंद करने का सुप्रिया सुले ने छेड़ा अभियान

0
ntnew-13_04_246619648supriya sule

मुंबई { गहरी खोज } : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र लिख कर स्थानीय निवासियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी क्षेत्र में मौजूद शराब की दुकानों को बंद करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने 25 अगस्त को लिखे अपने पत्र में कहा कि ब्रीच कैंडी के निवासियों ने शिकायत की है कि आवासीय इलाके में संचालित शराब की दुकानों के कारण कानून-व्यवस्था की समस्या और उपद्रव बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि दो स्कूल और एक अस्पताल शराब की दुकानों के नजदीक स्थित होने के कारण इलाके के लोगों के लिए परेशानी का माहौल पैदा होता है। राकांपा (AP) की कार्यकारी अध्यक्ष ने आसपास के क्षेत्र में यातायात जाम, ध्वनि प्रदूषण, देर रात तक भीड़ रहने आदि से महिलाओं और बच्चों को हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा, “महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने विशेष रूप से सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। इलाके में झगड़े और हमले के मामलों में पुलिस को अक्सर हस्तक्षेप करना पड़ता है। लगभग 200 स्थानीय निवासियों ने इन शराबखानों को बंद करने की मांग करते हुए पहले ही एक हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा है।” सुले ने राज्य सरकार से इलाके की शराब की दुकानों को बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *