गोंडा के अमर गुप्ता ने जीता उद्घाटन मुकाबला

0
23de67377ea3e29cf2e4dce0cbc906e4

–राजा रामकुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप

प्रयागराज{ गहरी खोज }: राजा रामकुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप सोमवार से हेस्टिंग रोड स्थित बैज बॉल स्नूकर अकादमी में शुरू हुई। उद्घाटन मुकाबला गोंडा के अमर गुप्ता के नाम रहा।उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रयागराज क्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पीसीएसए) के बैनरतले आयोजित इस चैम्पियनशिप के पहले मैच में अमर गुप्ता (गोंडा) ने दीपक लवानिया (बदायूं) को 4-2 से हराया। दूसरे मैच में तनिष्क बजाज (लखनऊ) ने मोहम्मद मोबिन खान (प्रयागराज) को 4-1 से हराया।दो सितम्बर तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन महापौर गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर और नव स्थापित स्नूकर टेबल का फीता काटकर किया। उन्होंने अपने क्यूइंग कौशल का प्रदर्शन करने के लिए कुछ शॉट्स भी खेले।
वर्तमान राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियन, एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 के रजत पदक विजेता और राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारस गुप्ता एवं नगर निगम के पार्षद पंकज जायसवाल विशिष्ट अतिथि रहे।महापौर ने युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शहर में आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम ‘खेलो प्रयागराज प्रतियोगिता’ में स्नूकर को शामिल करने की घोषणा की। इस मौके पर पीसीएसए के उपाध्यक्ष शरद खोबाल, संयुक्त सचिव सृजन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सत्यांग सिंह आदि मौजूद रहे।पीसीएसए अध्यक्ष अली बख्त ने अतिथियों का अभिनंदन, पीसीएसए के सचिव विनायक अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं पीसीएसए को इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर देने के लिए यूपीबीएसए के अध्यक्ष कुश भार्गव, यूपीबीएसए के सचिव विवेक अग्रवाल और यूपीबीएसए के उपाध्यक्ष नितिन कोहली के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *