यूएस ओपन 2025: पहले ही दौर में मेदवेदेव बाहर, बोनजी ने किया बड़ा उलटफेर

0
14f8848342258e654c475b2b6988268a

न्यूयॉर्क{ गहरी खोज }: यूएस ओपन 2025 के पहले ही दिन जबरदस्त ड्रामा और हंगामा देखने को मिला। 2021 के चैंपियन डानिल मेदवेदेव को फ्रांस के बेंजामिन बोनजी ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में 6-3, 7-5, 6-7(5), 0-6, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
यह मैच सिर्फ नतीजे के लिहाज से ही नहीं, बल्कि कोर्ट पर मचे बवाल के कारण भी सुर्खियों में रहा। तीसरे सेट में मैच प्वॉइंट के दौरान एक फोटोग्राफर कोर्ट पर आ गया, जिससे खेल कुछ देर के लिए रुक गया। चेयर अंपायर ग्रेग एलेंसवर्थ ने इस व्यवधान के बाद बोनजी को पहला सर्व दोहराने का मौका दिया, जिस पर मेदवेदेव भड़क उठे। रूसी खिलाड़ी ने अंपायर पर जमकर चिल्लाया और यहां तक कह डाला – “क्या आप मर्द हैं? क्यों कांप रहे हैं?” लगभग छह मिनट तक मैच रुका रहा और स्टेडियम में हूटिंग, सीटियां और दर्शकों की आवाजाही का शोर गूंजता रहा। यूएसटीए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फोटोग्राफर की मान्यता रद्द कर दी और उसे कोर्ट से बाहर कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम से मेदवेदेव को कुछ राहत मिली। उन्होंने तीसरे सेट में वापसी करते हुए टाईब्रेकर जीता और चौथे सेट में 6-0 से बोनजी को परास्त कर मैच को बराबरी पर ला दिया। हालांकि निर्णायक सेट में बोनजी ने हिम्मत दिखाई और शानदार प्रदर्शन के साथ जीत पक्की कर ली।
मैच खत्म होने के बाद बोनजी ने कहा, “ये पागलपन भरा अनुभव था। शायद मुझे कुछ नए फैन मिले और कुछ गैर-फैन भी। माहौल इतना शोरगुल वाला था कि मैच प्वॉइंट पर हमें लगभग पांच मिनट इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस ऊर्जा ने मुझे जीत की ताकत दी।”
विश्व रैंकिंग में 51वें नंबर के बोनजी ने ग्रैंड स्लैम में लगातार तीसरी बार मेदवेदेव को पहले ही दौर में हराया है। वहीं, मेदवेदेव इस साल ग्रैंड स्लैम में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए यूएस ओपन से बाहर होने वाले पहले पूर्व चैंपियन बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *