सिनक्यूफील्ड कप : प्रज्ञानानंदा संयुक्त दूसरे स्थान पर बरकरार

सेंट लुइस{ गहरी खोज }: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ग्रैंड शतरंज टूर के सिनक्यूफील्ड कप के छठे दौर में पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा से ड्रॉ खेलकर संयुक्त दूसरे स्थान पर बने हुए हैं । प्रज्ञानानंदा का यह लगातार पांचवां ड्रॉ था । अब उनके छह मुकाबलों में 3.5 अंक हैं । अमेरिका के फेबियानो कारूआना चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं । प्रज्ञानानंदा के साथ अमेरिका के लेवोन आरोनियन भी दूसरे स्थान पर हैं । विश्व चैम्पियन डी गुकेश, अमेरिका के वेसली सो और सैमुअल सेवियान , फ्रांस के अलीरजा फिरोजा और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव संयुक्त चौथे स्थान पर हैं । छठे दौर में गुकेश ने फिरोजा से ड्रॉ खेला । अन्य मुकाबलों में कारूआना ने सेवियान के साथ अंक साझा किये जबकि नोदिरबेक अब्दुस्सतोरोव और वाचियेर लाग्रेव की बाजी भी ड्रॉ रही । आरोनियन ने वेसली से ड्रॉ खेला ।