पीएसएवी ग्लोबल नवंबर तक भारत में ऑनर स्मार्टफोन का उत्पादन करेगी शुरू

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: चीन की स्मार्टफोन कंपनी ऑनर की ब्रांड साझेदार पीएसएवी ग्लोबल नवंबर से भारत में ऑनर उपकरणों का उत्पादन शुरू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीएसएवी ग्लोबल के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सी. पी. खंडेलवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी की योजना ‘मेड इन इंडिया’ ऑनर स्मार्टफोन के साथ पहले वर्ष में एक प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 2,500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ सीकेडी (कम्प्लीट नॉक्ड डाउन) विनिर्माण शुरू होने के बाद हमारा प्रथम वर्ष का लक्ष्य करीब एक प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है, जो लगभग 2,500 करोड़ रुपये के राजस्व के बराबर है। यह लक्ष्य विनिर्माण परिचालन के पहले वर्ष नवंबर 2025 से नवंबर 2026 के भीतर हासिल किया जाएगा।’’ वैश्विक मोबाइल फोन आपूर्ति पर ‘काउंटरपॉइंट रिसर्च’ की 2025 की पहली तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष पांच ब्रांड के अलावा ऑनर तेजी से बढ़ते ब्रांड में से एक है और वैश्विक स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि पहली तिमाही में हुआवेई चीन में सबसे बड़ी मूल उपकरण विनिर्माण (ओईएम) कंपनी थी, जबकि ऑनर एवं मोटोरोला ने कई बाजारों में उच्च वृद्धि दर्ज की।
पीएसएवी, भारत में ऑनर टेक का आधिकारिक ‘ब्रांड पार्टनर’ है। इससे पहले, यह चीनी दूरसंचार उपकरण दिग्गज हुआवेई का हिस्सा था। खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो से शुरुआती देरी के बाद कंपनी को चार मॉडल के लिए मंजूरी मिल गई है। ऑनर पहले ही ऑनर एक्स9सी और उसके बाद इसी महीने ऑनर एक्स7सी पेश कर चुका है। कंपनी अब ऑनर वी3 और ऑनर मैजिक7 प्रो पेश करने की तैयारी में है। खंडेलवाल ने कहा, ‘‘ एक बार जब हमारा स्थानीय विनिर्माण शुरू हो जाएगा, तो हम एक ही समय पर अन्य देशों और भारत में एक-साथ वैश्विक मॉडल पेश करेंगे।’’ पीएसएवी ने 2024 में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा था लेकिन बाहरी कारकों के कारण यह समय-सीमा चूक गई। खंडेलवाल ने कहा, ‘‘ पिछले साल सरकार ने बीआईएस मंजूरियों में देरी की और ऑनर मुख्यालय में प्रबंधन स्तर पर बदलाव भी हुए। इसके कारण भारत में हमारी विनिर्माण योजनाओं में देरी हुई।’’