दक्षिण के अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुंबई { गहरी खोज }: दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन हो गया है। 55 वर्षीय अभिनेता ने उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस शोक में डूब गए हैं। कन्नड़ सिनेमा के निर्देशक केएम चैतन्य ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बतायाकि बीती रात अभिनेता दिनेश मंगलुरु का उनके कुंदापुरा आवास पर निधन हुआ। इससे दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री शोक में है।
दिनेश मंगलुरु को बड़े पर्दे पर ‘केजीएफ’ में बॉम्बे डॉन के दमदार किरदार से खास पहचान मिली थी। यश अभिनीत इस फिल्म में उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन प्रभावशाली अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। इसके बाद वह कन्नड़ सिनेमा के चर्चित चेहरों में शामिल हो गए। अपने लंबे करियर में दिनेश ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में ‘उलिगेडावारु कंदंठे’, ‘राणा विक्रमा’, ‘अंबारी’, ‘सवारी’, ‘इंथी निन्ना प्रीतिया’, ‘आ दिनागलु’, ‘स्लम बाला’, ‘दुर्गा’, ‘स्माइल’, ‘अतिथि’, ‘प्रेमा’, ‘नागमंडला’ और ‘शुभम’ शामिल हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स से उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी और दर्शकों को प्रभावित किया।
सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि दिनेश एक प्रतिभाशाली कला निर्देशक भी थे। उन्होंने ‘नंबर 73’ और ‘शांतिनिवास’ जैसी फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया और अपने क्रिएटिव विज़न से फिल्मों को खास पहचान दिलाई। उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों, सहयोगियों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। दिनेश मंगलुरु का जाना कन्नड़ सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। पर्दे पर निभाए उनके यादगार किरदार और उनका जुनून हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।