क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी, खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

0
fbeec371314aff2bc9ba55357134a5fb

फरीदाबाद { गहरी खोज }: क्रिप्टो करेसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी मामले में खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, साइबर थाना बल्लभगढ़ में तिरखा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया, जिसमें वर्क फॉर्म होम के लिए बोला गया। बाद में उसे कुछ टास्क दिए गये, जिनके बदले उसे कुछ पैसा दिया गया और फिर उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया।
फिर उससे निवेश के नाम पर कुल छह लाख 81 हजार 896 रुपये ठग लिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उससे कुल रूपये का 30 प्रतिशत और टैक्स के रूप में मांगा गया। शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए अशोक (28) निवासी खारड़ा जिला जोधपुर, विकास (20) निवासी श्रमिक कॉलोनी जिला जोधपुर, राजस्थान व करन (20) कुमार निवासी पूर्वी पाल रोड खेमका कुंआ, जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया की विकाश ने अपना खाता करन को दिया, जिसके खाता में ठगी के 28 हजार रुपए आये थे और अशोक ने आदित्य का खाता आगे दिया था, जिसको पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *