मंदिर में चोरी के आरोपित, सैफ अली, नाजिम व समीर गिरफ्तार

0
337ca64d8d05f92bddb089e8d87d9b81

हरिद्वार { गहरी खोज }: रुड़की कोतवाली पुलिस ने शाकुम्भरी एंक्लेव के मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से मंदिर से चुराया गया सामान बरामद किया है।
रविवार को डॉ सम्राट सिंह पुत्र स्वतंत्र वीर सिंह निवासी शाकुंभरी एनक्लेव कोतवाली रुड़की ने 23 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हनुमान मंदिर शाकंकुभरी एनक्लेव से शिवलिंग व पीतल के दिए, थाली, शेषनाग व दान राशि को चोरी करने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
रुड़की पुलिस ने टीम गठित कर जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपितों को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों में समीर पुत्र मतीन अहमद व नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर तथा सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार तीनों निवासी भारत नगर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से पीतल धातु के शिवलिंग सहित मंदिर से चोरी गया अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरत शर्मा, हेड कांस्टेबल युनुस बेग, कांस्टेबल नरेश जोशी, नीरज नेगी, सुरेंद्र लाल व रंगमोहन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *