सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 13 घायल

0
409e8fa7ada5b170743f56d5948e355b

जलपाईगुड़ी { गहरी खोज }: जिले के नागराकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी खेरकाटा से गाठिया चाय बागान की ओर जा रही थी। गाड़ी में ज्यादातर चाय बागान के श्रमिक सवार थे। हादसे में तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 13 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नागराकाटा के माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। नागराकाटा के बीडीओ पंकज कोणार और आईसी कौशिक कर्मकार भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में हाथ बंटाया।
हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि बोलेरो में क्षमता से अधिक सवारियां भरी गई थीं और सड़क खराब होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति अध्यक्ष संजय कुजूर, पंचायत सदस्य लतीफुल इस्लाम और मज़रुल हक भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। वहीं, सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इरफान मोल्ला हुसैन भी इलाज में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *