मप्रः सुसनेर नगर पालिका अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ, कई कार्यकर्ताओं के साथ ली सदस्यता

भाेपाल { गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के आगर मालवा की नगर परिषद सुसनेर की अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। साेमवार काे लक्ष्मी राहुल सिसोदिया ने भाेपाल पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की। जीतू पटवार ने उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
जीतू पटवारी ने कहा कि लक्ष्मी राहुल सिसोदिया का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। सुसनेर विधायक के नेतृत्व में एक लोकतांत्रिक लड़ाई का शंखनाद हुआ है। जनहित को सर्वोपरि मानकर, हम सुसनेर की सेवा करेंगे। बताया जाता है कि रविवार को विधायक भैरोसिंह परिहार एवं अन्य कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में लक्ष्मी सिसोदिया ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।