खाद संकट के लिए सरकार जिम्मेदार : भाकपा

लखनऊ { गहरी खोज }: भाकपा (माले) ने कहा है कि प्रदेश में चौतरफा खाद संकट के लिए सरकार जिम्मेदार है। खाद के लिए किसान जान दे रहे हैं, लेकिन खाद संकट दूर करने के बजाय इसकी उपलब्धता को लेकर सरकार झूठे दावे कर रही है। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि किसान खाद आपूर्ति करने वाली कृषि समितियों के कई दिनों तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खरीफ के इस सीजन में उन्हें खाद नसीब नहीं हो रही है। खाद मांगने पर पुलिस की लाठी मिल रही है। महाराजगंज, सीतापुर जिलों में खाद के लिए हाल ही में एक-एक किसान की जान चली गई। इसके बावजूद भी प्रदेश के कृषि मंत्री की फाइलों में खाद का संकट नहीं है। यूरिया की अगर जमाखोरी या कालाबाजारी हो रही है, तो इसे रोकने की जिम्मेदारी किसकी है? सरकार अपनी प्रबंधकीय विफलता छिपाने के लिए किसानों को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। कृषि मंत्री अगर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, तो पद छोड़ें।