प्रदेश में 2022 कि कांग्रेस सरकार एक आपदा सरकार बनकर आई: अनुराग ठाकुर

ऊना{ गहरी खोज }: ऊना में आयोजित भाजपा की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला में हमीरपुर के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्रीय अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश में 2022 कि कांग्रेस सरकार एक आपदा सरकार बनकर आई। आपदा के समय सरकार द्वारा भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया गया, 2000 से अधिक संस्थाओं को बंद कर दिया गया, झूठी गारंटियों से जनता को ठगा गया और अब तो पशु मित्र जैसे पदों को जारी कर प्रदेश भर में बेरोजगारों के जख्मों पर नमक छिड़का गया। जहां सरकार ने 58 साल की पक्की नौकरी का वादा किया था आज यह सरकार 3 साल में केवल 30000 नौकरियां ही दे भाई वह भी पक्की नहीं कच्ची।