भले विपक्ष विरोध कर रहा हो, 130वां संशोधन बिल पास होगा: अमित शाह

0
T20250825189496

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि 130वां संशोधन बिल, 2025 अवश्य पास होगा। भले ही विपक्ष इसका कितना ही विरोध क्यों न कर रहा हो। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जेपीसी अपना काम करेगी। अगर विपक्ष किसी भी काम में सहयोग नहीं करेगा, तब भी देश के काम काज चलते रहेंगे।
दरअसल, इस बिल में प्रस्ताव है कि अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री गंभीर अपराध के तहत 30 दिन तक लगातार हिरासत में रहते हैं तो उसे अपने पद से हटना होगा। गृहमंत्री ने कहा कि यह बिल “संवैधानिक नैतिकता” और जनता के भरोसे को बनाए रखने के लिए है।
उन्होंने कहा कि यह बिल किसी खास पार्टी या नेता को निशाना बनाने के लिए नहीं है बल्कि ये सत्ताधारी पार्टी सहित सभी पार्टियों पर समान रूप से लागू होगा। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि कांग्रेस और विपक्ष के कई नेता “नैतिकता का समर्थन” करते हुए इस बिल को पास करने में साथ जरूर देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आडवाणी, मदनलाल खुराना और कई अन्य लोगों ने इस्तीफा दे दिया था। अभी हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। जो भी किसी मामले में आरोपी होता था, वह इस्तीफा दे देता था। बरी होने के बाद, वे फिर से राजनीति में आ जाते थे।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के कुछ मंत्रियों ने इस्तीफा नहीं दिया। दिल्ली के मंत्री और मुख्यमंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया। अगर राजनीति और सामाजिक जीवन की नैतिकता का स्तर इस तरह से गिराया जा रहा है, तो हम इससे सहमत नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *