भारत 2047 तक खेल क्षेत्र में विश्व के शीर्ष पांच देशों में शामिल होना है: खेलमंत्री

0
Mansukh-Mandaviya

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत का लक्ष्य स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष – 2047 तक खेल क्षेत्र में विश्व के शीर्ष पांच देशों में शामिल होना है। अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने खेल क्षेत्र में जबर्दस्त प्रगति की है और कई सुधार लागू किए हैं। प्रधानमंत्री ने अगले 10 वर्ष में भारत को विश्व के शीर्ष 10 देशों में लाने का लक्ष्य रखा है। खेलमंत्री ने कहा कि देश में खेलकूद के अनुकूल माहौल सृजित किया जाना समय की आवश्यकता है और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। श्री मांडविया ने कहा कि संसद के पिछले सत्र में सरकार ने खिलाडि़यों के हित में खेल प्रशासन विधेयक पेश किया। यह विधेयक राष्ट्रीय खेल परिसंघों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर बल देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *