अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत

शुभांशु शुक्ला ने छात्रों का बढ़ाया उत्साह, मैं उतना टैलेंटेड नहीं हूं जितना आप लोग हो
लखनऊ{ गहरी खोज }: एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट के रूप में इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर तिरंगा फहराने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का सोमवार को लखनऊ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर गोमतीनगर विस्तार मेें स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) तक रोड शो निकाला गया।
चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और उनके समर्थक मौजूद रहे। एयरपोर्ट के बाहर सड़क की दोनों ओर छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा लिये शुभांशु के स्वागत में खड़े थे। बारिश के बावजूद छात्रों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी।
गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस में शुभांशु ने छात्रों में जोश भरते हुए कहा कि आज मेरे लिए बहुत डिफरेंट फीलिंग है। आप सबने जो कुछ किया उसके लिए आभार। उन्होंने कहा कि मैं उतना टैलेंटेड नहीं हूं, जितना आप लोग हो। आप लोग भी भविष्य में बहुत तरक्की करोगे। शुभांशु ने कहा कि मैं पिछले एक साल से काम कर रहा था। सही समय पर सही अपॉर्च्युनिटी मिली। किसी ने नहीं पूछा की स्टेशन पर क्या किया। सबने पूछा आप एस्ट्रोनॉट कैसे बने। मैं बहुत खुश हूं, मुझे बहुत सप्राइज मिले। लखनऊ मेरा घर है यहां आकर बहुत खुशी मिली।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से कहा कि अंतरिक्ष यात्री एवं हमारे देश की शान शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हुए गर्व का अनुभव कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के लिए आज अतिविशेष और महत्वपूर्ण दिन है। आज की युवा पीढ़ी और देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव एक प्रेरणास्रोत हैं। दुनियाभर में निवासरत भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए शुभांशु का बहुत बहुत अभिनन्दन। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के स्वागत में लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर में कई तोरणद्वार बनवाये गये हैं। लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।