विश्व बंधुत्व दिवस पर आईटीबीपी का रक्तदान अभियान,सेवा ही सच्चा धर्म

0
8f52b7bc78b1dff936aa7e1032822de1

हल्द्वानी{ गहरी खोज }:विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 34वीं वाहिनी ने सेवा और एकता का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह अभियान ब्रह्माकुमारीज़ की समाज सेवा शाखा और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी में संपन्न हुआ। अभियान के दौरान 34वीं वाहिनी के 15 कार्मिकों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस अवसर पर बल के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट ने कहा कि आईटीबीपी सिर्फ राष्ट्र की सुरक्षा ही नहीं करती, बल्कि समाज के प्रति अपने मानवीय दायित्वों को भी निभाती है। रक्तदान के जरिए बल ने विश्व बंधुत्व के मूल्यों को मूर्त रूप दिया है और यह सिद्ध किया है कि “सेवा ही सच्चा धर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *