शादी के 2 साल बाद परिणीति चोपड़ा ने किया प्रेग्नेंसी का खुलासा

0
ANI-20231005152359

मुम्बई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पिछले लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए थे। खासतौर पर परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, दोनों की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब आखिरकार इस प्यारे कपल ने खुद अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है।
दरअसल, परिणीति और राघव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर इस राज़ से पर्दा उठाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर पोस्ट की है, जिस पर ‘1+1=3’ लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही उस केक पर बच्चे के नन्हें पैरों के निशान भी बने हुए हैं, जो इस खबर को और भी खास और इमोशनल बना देते हैं। यही नहीं, इस कपल ने इसके साथ एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें परिणीति और राघव हाथों में हाथ थामे एक-दूसरे के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर साफ झलकता है कि दोनों अपनी जिंदगी के इस नए सफर को लेकर कितने उत्साहित और खुश हैं।
पोस्ट के साथ दोनों ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है, हमारी छोटी-सी दुनिया आने वाली है। असीम आशीर्वाद से खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों ने परिणीति और राघव को शुभकामनाओं और बधाइयों की बौछार कर दी। परिणीति और राघव की शादी पिछले साल धूमधाम से हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब शादी के लगभग एक साल बाद दोनों के माता-पिता बनने की खबर ने फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *