सुनील दास काे मिली बद्रीनारायण आश्रम की महंती

0
eb3391078ef44aa43f5d80f118c5f997

अयोध्या{ गहरी खोज }: प्रतिष्ठित पीठ बद्रीनारायण आश्रम पाली राजस्थान का नया महंत सुनील दास काे बनाया गया। जिन्हें शनिवार को सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के शीर्ष महंत धर्मसम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी और संकटमोचन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास महाराज ने कंठी, चादर, तिलक देकर महंती की मान्यता प्रदान कर बद्रीनारायण आश्रम की गद्दी पर प्रतिष्ठित किया।
अपनी ताजपाेशी से नवनियुक्त महंत बहुत ही अभिभूत दिखे। इस अवसर पर महंत संजय दास महाराज ने बताया कि बद्रीनारायण आश्रम पाली राजस्थान के महंत भरत दास थे। जाे भजनानंदी संत हाेने के साथ-साथ गाै और संत सेवी रहे। जिनका शरीर शांत हाे गया। महाराज श्री के साकेतवास हाेने के बाद आश्रम की गद्दी खाली चल रही थी। जिस पर उनकी जगह सुनील दास काे आश्रम का महंत नियुक्त किया गया है। अब से सुनील दास ही बद्रीनारायण आश्रम के महंत हाेंगे। यही बद्रीनारायण आश्रम का दायित्व संभालेंगे। वहां पर निर्वाणी अनी के श्रीमहंत मुरली दास महाराज उपस्थित रहेंगे। जाे नवनियुक्त महंत सुनील दास काे आशीर्वाद देंगे।
नये महंत सुनील दास महाराज ने कहा कि बद्रीनारायण आश्रम पाली राजस्थान और राजसमंद मध्य प्रदेश दाेनाें आश्रम का महाराज श्री ने दायित्व दिया है। उनका बहुत बड़ा आशीर्वाद हमें है। जाे भी हाे सकेगा महाराज श्री के आशीर्वाद से सारे काम अच्छे से निर्वाहन करूंगा। सदैव महंत पद और मंदिर की प्रतिष्ठा बनाकर चलूंगा। उसे कभी धूमिल नहीं हाेने दूंगा। आश्रम में ठाकुर जी की सेवा संग गाै, संत, विद्यार्थी, अतिथि सेवा सुचार रूप से चलती रहेगी। साथ ही साथ मठ में सभी उत्सव, समैया, त्याेहार इत्यादि परम्परागत रूप से मनाया जाता रहेगा। आश्रम का सर्वांगीण विकास करेंगे। मंदिर अपने उत्तराेत्तर समृद्धि की ओर अग्रसर रहेगा। इस माैके पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, शिवम श्रीवास्तव समेत अन्य माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *