नवीन बाली गैंग के तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

0
9b10556388b2dc8271858867a40e9efe

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली में एक बड़ी गैंगवार की साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। बाहरी उत्तरी जिले की बवाना थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नवीन बाली गैंग से जुड़े तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि आरोपिताें की योजना प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की हत्या कर बदला लेने की थी।
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी हरेश्वर स्वामी के अनुसार इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान थाना बवाना के हेड कांस्टेबल हरीश ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को ओयो होटल के बाहर देखा। पूछताछ में पता चला कि बाइक का मालिक पिछले तीन दिन से होटल में ठहरा हुआ है। शक होने पर होटल के कमरे की तलाशी ली गई, जहां तीन युवकाें के पास से एक पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा व 3 कारतूस बरामद हुए।
पकड़े गए आरोपिताें की पहचान अंजार आलम (20), रितिक (20) और राजेश कुमार उर्फ सरदार (28) के रूप में हुई है। ये तीनों बीते कई दिनों से होटल में छिपे थे और इलाके में मोटरसाइकिल से कई बार रेकी कर चुके थे। पूछताछ में सामने आया कि रितिक को रेकी का काम सौंपा गया था। जबकि अंजार और राजेश को हत्या का अंजाम देना था। अभी तक की जांच में पता चला है कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, जो फिलहाल विदेश में छिपा है, ने अंजार से संपर्क कर उसे 70 हजार रुपये की मदद भी भेजी थी। पुलिस ने अंजार की निशानदेही पर एक और पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही उनके मोबाइल फोन से आपराधिक बातचीत और वारदात की योजना से जुड़े चैट भी मिले हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राजेश बवानिया और नवीन बाली गैंग के बीच चल रही पुरानी दुश्मनी में अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं। इन्हीं घटनाओं के बदले में यह नई साजिश रची गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *