अर्जुन . इलावेनिल को 10मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में स्वर्ण

शिमकेंट{ गहरी खोज }: भारत के अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन ने यहां चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । भारतीय जोड़ी ने चीन के डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17 . 11 से हराया । चीनी जोड़ी शुरूआती दौर में आगे थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने 9 . 5 और 10 . 1 के स्कोर से उबरते हुए शानदार वापसी करके स्वर्ण जीता । इलावेनिल इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीत चुकी हैं ।