हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला पंचतत्व में विलीन

मोहाली{ गहरी खोज }: पंजाबी फिल्म जगत के मशहूर हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का शनिवार को मोहाली के बालोंगी श्मशान घाट पर अंत्येष्टि कर दी गयी। ‘चाचा चतरा’ नाम से मशहूर 65 वर्षीय भल्ला का शुक्रवार सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत से गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा और हास्य कलाकार बी एन शर्मा समेत कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद थे।