मजदूरों की जान से खिलवाड़, बिना सेफ्टी बेल्ट के 50 फीट ऊंचाई पर करवा रहे काम

नागपुर{ गहरी खोज } : नागपुर में पानी की समस्या सुलझाने के लिए विशाल टंकियों का काम कराया जा रहा है। इस दौरान ठेकेदारों द्वारा मजदूरों की जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। नागपुर जिले के बूटीबोरी में शहर की पानी की समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासन ने करोड़ों रुपये खर्च कर जगह-जगह पानी की टंकियों का निर्माण कार्य शुरू किया है। इनमें से कुछ टंकियां निर्माण के अंतिम चरण में हैं, जबकि कुछ पर कार्य अभी जारी है। हालांकि, इस निर्माण कार्य की आड़ में मजदूरों की जान के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। पुरानी बस्ती के वार्ड क्रमांक 2 में बीते 8 महीनों से एक विशाल पानी की टंकी का निर्माण कार्य जारी है। इस स्थान पर मजदूरों से 40-50 फीट की ऊंचाई पर काम करवाया जा रहा है बिना किसी सेफ्टी बेल्ट या सुरक्षा उपकरण के। यह सरासर लापरवाही है, जो मजदूरों की जान पर भारी पड़ सकती है। पिछले महीने निर्माण स्थल पर लेवलिंग बीम में दरारें आ गई थीं।