रजनीकांत से मुलाकात कर इमोशनल हुईं तमिल एक्ट्रेस सिमरन

मुम्बई{ गहरी खोज }: तमिल एक्ट्रेस सिमरन ने हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत से उनके निवास पर मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान एक्टर ने उनकी तारीफ की। तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सिमरन को आज हर कोई जानता है। वहीं एक्ट्रेस अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने शनिवार को सुपरस्टार रजनीकांत से उनके निवास में मुलाकात की और उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि “कुछ मुलाकातें वाकई समय से परे होती हैं। सुपरस्टार रजनीकांत के साथ यह खूबसूरत पल बिताने के लिए मैं आभारी हूं। ‘कुली’ और ‘टूरिस्ट फैमिली’ की सफलता ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया।”