बल्ले से भारतीय महिला टीम की दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

0
officialdeeptisharma_307547777_1486545685114352_7485968874682281472_n-1_63edadeb70c60

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : 28 वर्षीय उत्तर प्रदेश की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा एक चमकता सितारा हैं। बहुत तेजी से उन्होंने अपना रन रेट बढ़ाकर भारतीय महिला टीम में एक खास जगह बना ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक से एक से एक बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। इन क्रिकेटरों की जब भी बात होती है, तो मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन, टीम में एक ऐसी भी खिलाड़ी मौजूद है, जो इन क्रिकेटरों की तरह ही मैच विनर है और अक्सर गेंद या बल्ले से हारी हुई मैच की बाजी को भी भारतीय टीम के पक्ष में कर देती हैं। यह ऑलराउंडर कोई और नहीं उत्तर प्रदेश की दीप्ति शर्मा हैं। दीप्ति शर्मा 28 साल की हैं। इनका जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। 9 साल की उम्र में दीप्ति ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बाएं हाथ की मीडियम रेंज की बल्लेबाज और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली दीप्ति ने 17 साल की उम्र में 2014 में वनडे में अपना मैच डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2016 में टी20 और साल 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *