भारत ने सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में बांग्लादेश को हराया

0
INDvsBAN - 1

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भूटान के थिम्पू स्थित चांगलिमथांग स्टेडियम में बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “बराबरी के मुकाबले के रूप में देखे जा रहे इस मैच में, भारत की अंडर-17 महिला टीम ने संयमित और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप 2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। ‘
बयान में आगे कहा गया है कि, “पर्ल फर्नांडीस (14वें मिनट) और बोनिफिलिया शुलाई (76वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए और हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी। इस जीत से भारत का ग्रुप में शीर्ष स्थान भी मजबूत हुआ। उसके दो मैचों में दो जीत के साथ छह अंक हो गए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *