गुजरात में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

आणंद { गहरी खोज }: गुजरात में कुछ मजदूरों के जहरीली गैस की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। एक फैक्ट्री में मजदूरों को टैंक की सफाई जिंदगी से भी महंगी पड़ गई। ये हादसा आणंद जिले के खंभात तालुका के सोखदा गांव में स्थित एक खाद्य प्रसंस्करण कारखाने में 22 अगस्त की सुबह सुबह सफाई के दौरान हो गया।
टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना एकता फ्रेश फूड कंपनी के अपशिष्ट उपचार संयंत्र में हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
दरअसल खंभात ग्रामीण थाने के अधिकारी के मुताबिक, घटना सुबह तब हुई जब 27 साल के किशन बरैया नाम का एक मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उसके भीतर उतरा जिसके कुछ ही मिनटों बाद जहरीली गैस के संपर्क में आने से बेहोश हो गया। दूसरे मजदूर, 63 वर्षीय अरविंद ने काफी देर तक उसके न निकलने पर उसे देखा और बचाने के लिए टैंक में उतरे, लेकिन वह भी उस जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
इस तरह दो और मजदूर भी जहरीली गैस के चपेट में आ गए। पीटीआई के अनुसार, जब चारों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया तो वहां किशन और अरविंद को मृत घोषित कर दिया गया, जो टैंक में पहले घुसे थे, बाकी दो मजदूरों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि टैंक की सफाई के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आगे सुरक्षा मानकों के पालन पर जोर देने की बात कही है।