होटल-ढाबों की चेकिंग में तीन के खिलाफ कार्रवाई

धमतरी{ गहरी खोज }: जिलेभर में होटल-ढाबों एवं लाज पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अब तक दो ढाबा संचालक जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं तीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा होटल व ढाबों में शराबखोरी या बिक्री पर शिकंजा कसने चेकिंग अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब है। इसके साथ ही सेहत व ढाबा के संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों को शराबखोरी का अड्डा नहीं बनाने देने की बिक्री व सेवन पर रोक लगाना की चेतावनी दी गई है। अवैध शराब की बिक्री व सेवन कराते पाए जाने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किए जाने की सलाह दी गई। बीते दो दिनों में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले दो ढाबा संचालकों को जेल भेजा है। चेकिंग के दौरान लल्लू ढाबा संचालक विकास गेडाम निवासी सियादेही अरौद व भाठागांव के पंजाबी ढाबा के संचालक लक्की उर्फ हरप्रीतसिंह ग्राम मेघा निवासी को अपने ढाबा में अवैध शराब बिक्री करने व परोसते पाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं आज तीसरे दिन शनिवार काे भी पुलिस की चेकिंग अभियान जारी है।
सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी नहीं करने की अपील पुलिस ने आम नागरिकों को होटल ढाबा या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शराबखोरी नहीं करने व अवैध शराब की बिक्री की सूचना तत्काल निकटतम थाना या कंट्रोल रूम में देने की अपील की है।
चेकिंग अभियान के तहत मगरलोड पुलिस ने अमरसिंह निषाद को अपने होटल व ढाबा में शराब पीने का सामान उपलब्ध कराते पाया गया। इसी तरह पुलिस ने भावेश निषाद को अपने पान ठेला में शराबखोरी कराते पकड़ा है। इसी तरह से सिटी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत कुशलराव मराठापारा निवासी को गोलू ढाबा के सामने अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पकड़ा। आरोपित के कब्जे से तीन पौवा देशी व आठ पौवा अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है।