संगीत का वो सितारा, जिसकी आवाज़ ने हर दिल को छुआ

मुंबई { गहरी खोज }: बॉलीवुड में कई ऐसे गायक हुए हैं, जिनके गानों ने हमें प्यार करना सिखाया है, हमें दिल टूटने पर रुलाया है, हमारी दोस्ती को मजबूत बनाया है और कई गानों में अपनी आवाज से हमें सुकून दिया है। ऐसे ही एक गायक हुए हैं केके। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले केके ने हमें हर इमोशन के अलग-अलग गाने दिए हैं। ‘जरा सी दिल में दे जगह तू’ ने हमें प्यार करना सिखाया है, ‘आंखों में तेरी’ ने हमें अपने प्यार की तारीफ करना सिखाया है, ‘यारों दोस्ती’ ने कॉलेज के दिनों में हमारी दोस्ती को और भी मजबूत बनाया है, ‘तड़प तड़प के’ ने हमें ब्रेकअप में रुलाया है, ‘याद आएंगे ये पल’ ने हमें हमारे खूबसूरत पलों को और भी यादगार बनाया है और ‘देसी बॉयज’ ने भाई और बेस्ट फ्रेंड के साथ हमारे मस्ती के पलों में खूब हंसाया है।
इन सभी गानों को केके ने अपनी मखमली आवाज से हमारे अलग-अलग इमोशन का एक हिस्सा बना दिया है। केके की गिनती बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और हिट गायकों में होती है। 23 अगस्त 1968 को जन्में केके की आज 57वीं जयंती है। इस मौके पर जानते हैं केके ने कैसे शुरू किया अपना सफर और उनके करियर के यादगार गानों के बारे में।
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में एक मलयाली परिवार में जन्मे केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। केक ने माउंट सेंट मेरी स्कूल और किरोणी लाल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग छह महीने तक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने अपने संगीत के प्रति प्यार को जाहिर किया और उसमें ही करियर बनाने का निश्चय किया। केके ने बॉलीवुड और फिल्मों में अपनी शुरुआत करने से पहले तकरीबन 3500 जिंगल्स गाए हैं।
साल 1994 में केके ने लुई बैंक्स, रंजीत बारोट और लेस्ली लुईस को एक डेमो टेप दिया। केके लेस्ली लुईस को अपना मेंटर मानते थे, जिन्होंने मुंबई में उन्हें उनका पहला जिंगल दिया था। इसके बाद केके ने एआर रहमान के संगीत में 1996 में आई तमिल फिल्म ‘कधल देशम’ फिल्म में गाने से एक गायक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। केके ने अपने करियर में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए हैं।
बॉलीवुड में केके ने बतौर सोलो सिंगर अपनी शुरुआत इस्माइल दरबार के संगीत वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गीत ‘तड़प तड़प के इस दिल से…’ से की। हालांकि, इससे पहले केके ने 1996 में आई गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ के गीत ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ में थोड़ी सी आवाज दी है। हालांकि, यह गाना केके का सोलो सॉन्ग नहीं था। साल 1999 में केके की पहली सोलो म्यूजिक अल्बम ‘पल’ रिलीज हुई। यह अल्बम सुपरहिट ही रही। इसके गाने ‘आपकी दुआ’, ‘यारों जिंदगी’ और टाइटल ट्रैक ‘याद आएंगे ये पल’ काफी पसंद किए गए। इस अल्बम के लिए केके को अवॉर्ड भी मिला।