कोलकाता को 5,200 करोड़ की सौगात : तीन नई मेट्रो सेवाओं और कोना एक्सप्रेस-वे से मिलेगी जाम से राहत

- प्रधानमंत्री मोदी ने किया विकास परियोजनाओं का शुभारंभ, सेक्टर-V, एयरपोर्ट और बेलघाटा तक आसान होगी कनेक्टिविटी
कोलकाता{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता को 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने एक ही दिन में तीन नई मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन कर महानगर के परिवहन नेटवर्क को नया आयाम दिया। साथ ही उन्होंने सड़क ढांचे को मजबूती देने के लिए कोना एक्सप्रेस-वे परियोजना की आधारशिला भी रखी। इन परियोजनाओं से न केवल शहर का परिवहन मानचित्र बदल जाएगा बल्कि लोगों को सड़क जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने जेस्सोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपाड़ा–जय हिंद (एयरपोर्ट) मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई और स्वयं जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी की। इसके अलावा उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सियालदह–एस्प्लानेड तथा बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) मेट्रो सेवाओं की भी शुरुआत की। इन तीनों रूटों पर मेट्रो के विस्तार के साथ अब यात्रियों को सीधे एयरपोर्ट, सेक्टर-V, कवि सुभाष और बेलघाटा तक आसान, तेज और सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।
नई सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों की सुविधा कई गुना बढ़ जाएगी। सियालदह–एस्प्लानेड मेट्रो लाइन पर सफर का समय जहां पहले लगभग 40 मिनट था, वहीं अब यह महज 11 मिनट में पूरा हो सकेगा। नोआपाड़ा–एयरपोर्ट लाइन से हवाई अड्डे तक पहुंचना बेहद सुगम होगा, जबकि बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय लाइन से आईटी हब से कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इससे लाखों दैनिक यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें सड़क जाम की परेशानी से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।
मेट्रो रेल सेवाओं का संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रहा है। शुक्रवार शाम छह बजे से हावड़ा मैदान–सेक्टर-V मार्ग पर मेट्रो का नियमित संचालन प्रारंभ हो गया है। इस रूट पर हर आठ मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी और सेवाएं सुबह 6:30 बजे से रात 10:19 बजे तक जारी रहेंगी। नोआपाड़ा–एयरपोर्ट रूट पर सेवा सोमवार 26 अगस्त से शुरू होगी, जहां मेट्रो सुबह 7:58 बजे से रात 8:10 बजे तक चलेगी। इसी तरह रूबी से बेलघाटा रूट पर भी सेवा सोमवार से ही प्रारंभ होगी। कवि सुभाष से पहली ट्रेन सुबह 8 बजे और अंतिम 8:28 बजे मिलेगी।
किराए को भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। हावड़ा मैदान से सेक्टर-V तक यात्रा का किराया केवल 30 रुपये रखा गया है, जबकि सियालदह तक मात्र 20 रुपये और एस्प्लानेड तक सिर्फ 10 रुपये का किराया देना होगा। नोआपाड़ा–एयरपोर्ट मार्ग पर जय हिंद (एयरपोर्ट) स्टेशन तक यात्रा का किराया 50 रुपये है। एयरपोर्ट से कवि सुभाष तक का किराया 45 रुपये, जबकि सेक्टर-V तक पहुंचने के लिए 70 रुपये खर्च करने होंगे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी, जिस पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके बन जाने से हावड़ा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की कोलकाता से संपर्क व्यवस्था मजबूत होगी। इससे न केवल यातायात जाम से राहत मिलेगी बल्कि व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन नई मेट्रो सेवाओं और एक्सप्रेसवे परियोजना से कोलकाता के यातायात दबाव में भारी कमी आएगी। शहर की सड़कों पर वाहनों का बोझ कम होगा और लोगों को लंबे जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यात्रियों का समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी। मेट्रो विस्तार से बहु-मॉडल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। आने वाले समय में कोलकाता देश के सबसे आधुनिक शहरी परिवहन नेटवर्क से लैस महानगरों में शामिल हो जाएगा। इन परियोजनाओं के जरिए प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकार का लक्ष्य न सिर्फ कोलकाता बल्कि पूरे पूर्वी भारत को बेहतर आधारभूत संरचना और विश्वस्तरीय शहरी परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराना है।