ड्रग्स तस्करी के मामले में फरार आरोपित महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रही महिला अपराधी काजल को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि पकड़ी गई काजल को दो मामलों में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम के अनुसार फरवरी 2022 में क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि हसीना खातून उर्फ बाजी नाम की महिला हेरोइन की अवैध बिक्री कर रही है। जाकिर नगर स्थित जोगाबाई एक्सटेंशन में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 387 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पूछताछ में हसीना ने बताया कि यह नशीला पदार्थ उसे पालम गांवनिवासी काजल से मिला था। इसके बाद काजल को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया, लेकिन जुलाई 2024 में बेटे की मृत्यु के कारण उसे 40 दिन की पैरोल दी गई थी। पैरोल खत्म होने पर भी वह वापस जेल नहीं लौटी और 18 जुलाई 2025 को कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
पुलिस उपायुक्त गौतम के अनुसार महिला को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मा सौंपा गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच शुरु की। इस बीच 21 अगस्त को हेडकांस्टेबल परमानंद को सूचना मिली कि काजल डाबड़ी स्थित विजय एन्क्लेव में मौजूद है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और काजल को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।