वसंत विहार में जुआ रैकेट का भंडाफोड़ , 12 जुआरी गिरफ्तार

0
ad5aea5d4d63c976a52a8965423f4491

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ और वसंत विहार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वसंत विहार इलाके में चल रहे एक जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें रैकेट का सरगना हरीश उर्फ क्रांति भी शामिल है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान 15,32,500 नकद, 13 पैकेट प्रीमियम ताश की गड्डियां, 10 पांसे और एक लेदर बॉक्स बरामद किया। जांच में सामने आया कि पकड़े गए 12 आरोपितों में से 6 पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं।
गोयल के अनुसार पुलिस को 20 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि वसंत विहार स्थित कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद इंस्पेक्टर विजय बलियान की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने छापेमारी की और 11 जुआरियों को मौके पर दबोच लिया। पूछताछ के बाद रैकेट चलाने वाले हरीश उर्फ क्रांति को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपितों में योगेश (किशनगढ़), सचिन (साकेत), इरफान (त्रिलोकपुरी), पन्ना लाल (करोल बाग), चंदन (फरीदाबाद), शाहिद खान (खानपुर), प्रकाश सिंह (गाजीपुर), सोनू (वसंत विहार), मुकेश (बदरपुर), अंकित (कालकाजी), याद मोहन (मैदान गढ़ी) और हरीश उर्फ क्रांति (वसंत विहार) शामिल हैं। इनकी उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच है। पुलिस उपायुक्त गोयल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इस जुआ रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *