होटल ग्रैंड निरवाना में हंगामा: नशे में धुत युवकों ने स्टाफ को पीटा व सात गिरफ्तार

बरेली{ गहरी खोज }: इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित होटल ग्रैंड निरवाना में बुधवार रात बार उद्घाटन जश्न बवाल में बदल गया। शराब के नशे में धुत दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे होटल स्टाफ पर भी युवकों ने हमला कर दिया। अचानक हुए हंगामे से होटल में अफरा-तफरी मच गई। कुर्सियां फेंकी गईं, घूंसे चले और हाथापाई में कई कर्मचारी घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बवाल कर रहे युवकों को काबू में किया। इज्जतनगर पुलिस ने मौके से शौर्य प्रताप सिंह, ऋषभ अग्रवाल, रोहित शमी, लक्ष्य देओल, अनमोल अग्रवाल, आदित्य चौरसिया और ध्रुव मौर्य को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर हवालात भेज दिया। इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें युवक एक-दूसरे पर टूटते-बरसते नजर आ रहे हैं। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार काे बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि होटल प्रबंधन की तहरीर के आधार पर भी आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।