संसद भवन की सुरक्षा में भारी चूक-दीवार फांद अंदर घुसा संदिग्ध, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

0
ntnew-11_52_034407517parliament house breach

नई दिल्ली { गहरी खोज }: देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली इमारत संसद भवन की सुरक्षा में शुक्रवार सुबह एक बार फिर गंभीर चूक सामने आई। सुबह करीब 6:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति रेल भवन की ओर से पेड़ के सहारे चढ़कर दीवार फांदता हुआ सीधे नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया। गनीमत रही कि वहां तैनात सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
दिल्ली पुलिस और संसद भवन की सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी से मौके पर ही पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह शख्स किसी राजनीतिक मकसद से नहीं, बल्कि मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा है। हालांकि, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि जब संसद जैसी इमारत की सुरक्षा को लेकर इतनी सतर्कता बरती जाती है, तब भी कोई व्यक्ति इतनी आसानी से दीवार कूदकर परिसर तक कैसे पहुंच गया? सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध ने रेल भवन की तरफ से संसद की दीवार पर लगे पेड़ का सहारा लिया और आसानी से अंदर पहुंच गया। यह वही रास्ता है, जहां वीआईपी मूवमेंट के चलते दिनभर सुरक्षा कड़ी रहती है। एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और उसकी पहचान तथा मंशा को लेकर छानबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *