इस मूलांक के हैं एल्विश यादव, जुबान के जादुगर होते हैं ऐसे लोग, तेज दिमाग से सबकुछ कर लेते हैं हासिल

0
mulank-5-1755837208

धर्म { गहरी खोज } : जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 और 23 होती है उनका मूलांक 5 होता है। यूट्यूबर एल्विश यादव भी इसी मूलांक से जुड़े हैं। मूलाकं 5 का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है इसलिए इस मूलांक के लोग अत्यंत बुद्धिमान और जुबान के जादुगर होते हैं। ये अपनी तेज बुद्धि और बोलने की कला से किसी को भी अपना दिवाना बना देते हैं। इनकी खासियत ये है कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से ये कभी नहीं घबराते। चलिए जानते हैं इनके बारे में ओर भी दिलचस्प बातें।

चुनौतियों को चेलेंज के रूप में स्वीकार करते है
मूलांक 5 के लोग हर प्रकार की चुनौती को चेलेंज के रूप में स्वीकार करते हैं और लड़कर उसमें विजय भी प्राप्त करते हैं। बाल गंगाधर तिलक, जवाहर लाल नेहरू, मुरली मनोहर जोशी और बाबू जगजीवन राम इसके अच्छे उदाहरणों में से हैं। इस मूलांक के लोग नयी नयी योजनाओ को क्रियान्वित कर खूब लाभ कमाते हैं।

रिस्क उठाने को हमेशा रहते हैं तैयार
इस मूलांक के जातक रिस्क उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और यही कारण है कि ये नौकरी से ज्यादा बिजनेस में सफल होते हैं। घन श्याम दास बिरला इसके अच्छे उदाहरण हैं।

इस खूबी के चलते खूब धन कमाते हैं
मूलांक 5 वालों की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है क्योंकि ये अपनी तेज बुद्धि के बल पर बड़ी ही आसानी से धन कमा लेते हैं। ये अक्सर नयी नयी खोजो से खूब लाभ कमाते हैं। मार्क जुकरबर्ग इसके अच्छे उदाहरण हैं।

इन क्षेत्रों में कमाते हैं नाम
यदि मूलांक 5 वालों के कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो ये व्यापार और उद्योग धंधों में सफलता पाते हैं। इसके अलावा ये अच्छे मैनेजर, वकील, यूट्यूबर, लेखाधिकारी, पब्लिक रिलेशन अधिकारी, शिक्षाविद, डॉक्टर, पत्रकार या ज्योतिषी भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *