महिलाओं को ऑपरेशन के बाद पीठ में होता है असहनीय दर्द, इस पाउडर को खाने से गायब हो जाएगा

0
back-pain-remedies-women-22-08-2025-1755828168

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: कमर का दर्द वैसे तो महिला और पुरुष किसी को भी हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों में पोषण की कमी, खराब पॉश्चर, कुछ भारी काम करने या किसी और कारण से भी कमर में दर्द हो सकता है। लेकिन महिलाओं को बच्चा होने के बाद कमर का दर्द सबसे ज्यादा परेशान करता है। खासतौर से उन महिलाओं को बैक पेन बहुत ज्यादा होता है जिन्हें ऑपरेशन से बच्चा हुआ होता है। इसका कारण है रीढ़ की हड्डी में दिया जाने वाला एनेस्थीसिया का इंजेक्शन, जो जीवनभर दर्द का कारण बन जाता है। अगर आपको भी कमर में दर्द रहता है ये आयुर्वेदिक उपाय कर लें, दर्द में काफी आराम मिलेगा।

कमर दर्द में आराम के लिए उपाय
आयुर्वेदिक डॉक्टर उपासना वोहरा इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लोगों को बीमारियों का आयुर्वेदिक इलाज बताती हैं। डॉक्टर उपासना की मानें तो जिन महिलाओं को ऑपरेशन से बच्चा होता है उन्हें कमर में एनेस्थीसिया दिया जाता है, जिसका दर्द जिंदगीभर परेशान करता है। आप इसे काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। जिन्हें रीढ़ की हड्डी में दर्द बना रहता है उन्हें क्या करना है। इसके लिए आपको 100 ग्राम मखाने, 50 ग्राम खसखस, 50 ग्राम सफेद तिल और 50 ग्राम तरबूज के बीज लेने हैं। इन सारी चीजों को देसी घी डालकर हल्का भून लें। अब इन्हें हल्का ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर पीस लें और पाउडर बनाकर रख लें। इस पाउडर को आपको एक एक चम्मच सुबह शाम दूध में घोलकर पीना है। इससे दर्द में बहुत आराम मिलेगा।

कमर दर्द दूर करने के उपाय
सिकाई करें- कमर दर्द दूर करने का एक आसान उपाय है कि आप उस जगह की सिकाई करें। हॉट वॉटर बॉटल से या किसी जेल पैक से आपको सिकाई करनी है। इससे दर्द में तुरंत और काफी आराम मिल जाएगा।

तेल की मालिश- जहां कमर में दर्द हो रहा है वहां तेल की मालिश करने से फायदा मिलता है। इसके लिए सरसों के तेल में थोड़ा लहसुन, अजवाइन और मेथी दाना डालकर तेल बना लें। इस तेल को गुनगुना करके मालिश करने से आराम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *