उप्र के रामपुर में धर्म परिवर्तन के आरोप में इमाम गिरफ्तार

रामपुर{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ज़ीनत मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इमाम की सोशल मीडिया पर आई एक पोस्ट ने उसके धर्म परिवर्तन कराने, अश्लीलता फैलाने, इस्लामिक पुस्तकें और तमंचे आदि का खुलासा किया था। वायरल वीडियो का एसपी रामपुर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों को इमाम की गिरफ्तारी में लगाया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए कई अवैध असलहों के साथ अश्लील वस्तुएं बरामद की हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार, 20 अगस्त को एक पीड़ित युवती ने मस्जिद के पूर्व इमाम रहीस अहमद का सोशल मीडिया पर एक कमरे का कथित वीडियो वायरल किया था, जिसमें महिला के साथ नाजायज असलहा एवं अश्लील सामग्री के साथ इमाम को देखा गया था। इस संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस ने धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, धारा 66 आईटी एक्ट और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया था। मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने आज अजीमनगर थाना अंतर्गत ग्राम परचई कुम्हरिया निवासी आरोपित इमाम रहीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार इमाम के कब्जे से पुलिस ने मुल्जिम इमाम के पास से 12 बोर के 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद हथियार और मोबाइल की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश करते हुए इमाम के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छांगुर उर्फ जलालुद्दीन को युवती का जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को छांगुर की जांच में अवैध धर्मांतरण का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क के साथ विदेशी फंडिंग और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल छांगुर जेल में हैं। अब रामपुर जिले में इमाम रहीस को गिरफ्तार किया गया है। उसकी जांच में भी धर्म परिवर्तन और इस्लामिक मतांतरण जैसे कई खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।