बाढ़ से प्रभावित हर क्षेत्र का मैं स्वयं पहुंचकर हालात का जायजा ले रहा हूँ: सिंधिया

0
4la08sgk_jyotiraditya-scindia-ani_625x300_08_June_23

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर पहुंचे, चार दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों का करेंगे दौरा
ग्वालियर{ गहरी खोज }: : केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को दोपहर में ग्वालियर पहुंचे। वे यहां चार दिवसीय प्रवास पर आए हैं। इस दौरान वे अपने गृह नगर और लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाएंगे और पिछले दिनों भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों का हालचाल जानेंगे। साथ ही प्रभावितों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करेंगे।
केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद का सत्र समाप्त होने के बाद उनका ग्वालियर आगमन हुआ है। वे चार दिन के प्रवास पर गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में बाढ़ से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और हर जगह लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वे स्वयं प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र तक पहुँच रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर कठिन परिस्थिति में आमजन की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किया है। केंद्र सरकार की पहल पर गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री से चर्चा कर, एनडीआरएफ की टीम, सेना और हेलिकॉप्टरों को पहले ही तैनात कर दिया गया था। राहत कार्य भी बड़े पैमाने पर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन का प्रवास उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ प्रभावित क्षेत्र में किया था और अब तीन दिन का विस्तृत दौरा किया जा रहा है। इसके बाद 24 तारीख को वे दिल्ली लौटेंगे।
सिंधिया ने ग्वालियर के विकास पर बात करते हुए कहा कि शहर में तेज़ गति से प्रगति हो रही है और योजनाएँ ज़मीनी स्तर पर साकार हो रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद ग्वालियर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कार्य भी आरंभ होगा। यहां 130 करोड़ रुपये का निवेश इस परियोजना में किया जाएगा, जिससे स्टेडियम की क्षमता 40,000 दर्शकों तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर और दिल्ली दोनों जगह से वे स्वयं हर कार्य की स्थिति पर पल-पल नज़र रख रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संविधान संशोधन विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद में बिल का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जो उस कालखंड में भारत को ले लेना जाना चाहते है, जहां भ्रष्टाचार था और नैतिकता की कोई जवाबदारी नहीं थी। जो लोग गलत पाए जा रहे हैं, वे जेल में हैं, लेकिन कुर्सी पर बैठे हुए हैं। क्या यह समय की मांग नहीं है कि उन्हें कुर्सी छोड़ना चाहिए, लेकिन कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं, इसलिए विरोध कर रहे हो। उन्होंने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी पर भी कई आरोप लगे थे, लेकिन कुर्सी के मोह से ज्यादा लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं। जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह कुर्सी को पकड़कर रखना चाहते हैं। जनता ने सबक सिखा दिया है, फिर भी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा नैतिकता के सिद्धांतों को लेकर फैसले लिए, इसलिए ये बिल लाएं हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर से रवाना होकर शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवाड़ा पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। रात में वे शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में रुकेंगे। अगले दिन 22 अगस्त को वे संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ी गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। सिंधिया 23 और 24 अगस्त को गुना और अशोकनगर जिलों के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। इनमें चंदेरी क्षेत्र के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी, अशोकनगर जिले के बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और मुंगावली क्षेत्र के अन्य गांव शामिल हैं। वे 24 अगस्त को प्रवास के अंतिम दिन वे गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के तुमादा, बाँधा और फतेहगढ़ गांवों में बाढ़ पीड़ितों से संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *