बिहार के मोतिहारी में राहुल सिंह व छेदी सिंह के घर एनआईए ने की छापेमारी

पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: : बिहार के वैशाली जिले के साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में भी गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी से हडकंप व्याप्त है। एनआईए ने पूर्वी चंपारण जिले के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव स्थित कुख्यात अपराधी राहुल मुखिया के आवास पर छापेमारी की है। इसके साथ ही एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले पकड़ीदयाल के थरबिटिया पंचायत के पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर पर भी छापेमारी की है।
राहुल मुखिया,बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति हैं।जिनका नाम कुछ दिनो से विभिन्न अपराधिक वारदातो व विवादित जमीन कारोबार में सामने आता रहा है। वही पूर्व मुखिया छेदी सिंह का भी अपराधिक इतिहास रहा है।छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम घर के सभी सदस्यों से एक साथ पूछताछ की है।साथ ही मौके से मिले कुछ दस्तावेजो की भी जांच की है।करीब चार-पांच घंटे चली इस कारवाई के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई।
अपुष्ट जानकारी के अनुसार एनआईए ने उक्त कारवाई म्यांमार से एके-47 की तस्करी के मामले में की है। दरअसल इस मामले मे मुजफ्फरपुर के देवमुनि राय जो फिलहाल एके-47 बरामदगी मामले में जेल में बंद है,उससे कुछ दिन पूर्व एनआईए ने पूछताछ की है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है,कि उसके इनपुट पर ही एनआईए की टीम ने वैशाली और मोतिहारी में कारवाई की है। इसके साथ ही बेउर जेल में बंद हथियार तस्कर अहमद अंसारी,विकास और सत्यम ने भी एनआईए को बताया था,कि म्यामांर से मणिपुर व नागालैंड के रास्ते बड़े पैमाने एके-47 का पार्टस बिहार लाया गया था। जिसे एसेंबल करने के बाद बिहार के कई अपराधिक गिरोह ने इसकी खरीदी की थी। जिसके बाद इस मामले में एनआईए की टीम मुजफ्फरपुर,वैशाली व मोतिहारी सहित कई जिलो में लगातार छापेमारी कर रही है।