एक लाख का इनामी नारायण सिंह भदौरिया गिरफ्तार, आरोपित के खिलाफ दर्ज हैं 15 आपराधिक मामले

0
9e6b5fc8d528106b940b0aa3178ad263

कानपुर{ गहरी खोज }: कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक लाख के इनामी नारायण सिंह भदौरिया को चकेरी के श्याम नगर स्थित छप्पन भोग के पास से गिरफ्तार किया है। उस पर फुटवियर कारोबारी से रंगदारी मांगने, जमीन कब्जाने और डकैती समेत करीब 15 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर कोहना और नौबस्ता थाने से 50-50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
जेल में बंद दीनू उपाध्याय गिरोह के सदस्य नारायण सिंह भदौरिया के खिलाफ नौबस्ता के मछरिया में करोड़ों रूपये की जमीन कब्जाने और वादी को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा उस पर दीनू उपाध्याय के साथ मिलकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, नवीन मार्केट स्थित फुटवियर कारोबारी राकेश अरोड़ा की किडनैपिंग करने, दुकान में डकैती डालने व रंगदारी मांगने के आरोप में कोतवाली थाने मुकदमा दर्ज कराया था।
दूसरी तरफ पुलिस लगातार दीनू उपाध्याय के खिलाफ सबूत इकट्ठाकर उस पर शिकंजा कस रही थी। तभी पुलिसिया जांच में सामने आया कि शहर के तमाम थाना क्षेत्र में आरोपित दीनू के द्वारा किए गए अपराधों में बी ब्लॉक किदवई नगर निवासी नारायण सिंह भदौरिया की भी संलिप्तता पाई गई। इन सभी मामलों की जांच में आरोपित के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। नारायण सिंह भदौरिया करीब दो महीनों से फरारी काट रहा था। पुलिस ने उस पर नौबस्ता और कोहना थाने से 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपित नारायण सिंह भदौरिया को कोतवाली पुलिस द्वारा श्याम नगर स्थित छप्पन भोग के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *