ऊटी जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पर्वतीय ट्रेन का हाेगा संचालन

0
1974ac1528e0a58c5cee8c5ddd398125

सलेम{ गहरी खोज }: पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द ही मेट्टुपालयम, उधगमंडलम और कुन्नूर के बीच पर्वतीय मार्ग पर एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। इस दाैरान ऊटी पर्वतीय मार्ग पर ट्रेन से यात्रा करना पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। जानकारी के अनुसार, मेट्टुपालयम-उधगमंडलम विशेष ट्रेन 23 और 30 अगस्त, 5 और 7 सितंबर, 2, 4, 17 और 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे मेट्टुपालयम से प्रस्थान करेगी और कुन्नूर होते हुए दोपहर 2.25 बजे उधगमंडलम पहुंचेगी। यही ट्रेन 24 और 31 अगस्त, 6 और 8 सितंबर, 3, 5, 18 और 20 अक्टूबर को सुबह 11.25 बजे उदगमंडलम से रवाना होगी और कुन्नूर होते हुए शाम 4.20 बजे मेट्टुपालयम पहुंचेगी।
उधगमंडलम-कुन्नूर विशेष ट्रेन 23 और 30 अगस्त, 5 और 7 सितंबर, 2, 4, 17 और 19 अक्टूबर को दोपहर 2.50 बजे उदगमंडलम से रवाना होगी और दोपहर 3.55 बजे कुन्नूर पहुंचेगी। यही ट्रेन विपरीत दिशा में 24 और 31 अगस्त, 6 और 8 सितंबर, 3, 5, 18 और 20 अक्टूबर को सुबह 9.20 बजे कुन्नूर से रवाना होगी और सुबह 10.45 बजे उदगमंडलम पहुंचेगी।
इसके अलावा, कुन्नूर-उधगमंडलम विशेष ट्रेन 5, 6 और 7 सितंबर तथा 2, 3, 4, 5, 18 और 19 अक्टूबर को सुबह 8.20 बजे कुन्नूर से रवाना होगी और सुबह 9.40 बजे उधगमंडलम पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 5, 6 और 7 सितंबर तथा 2, 3, 4, 5, 18 और 19 अक्टूबर को शाम 4.45 बजे उधगमंडलम से रवाना होगी और शाम 5.55 बजे कुन्नूर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *