ग्रामीण सड़कें, आवास ने लोगों के जीवन में किया सकारात्मक बदलावः शिवराज

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लखपति दीदियों की असाधारण उपलब्धियां, ग्रामीण सड़कें और आवास ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है। शिवराज ने गुरुवार को यहां के पूसा में वृहदकर्मचारी संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हरेक दिन, हर क्षण महत्वपूर्ण है और अपनी जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में सभी अपना-अपना योगदान दें। हमारा काम राष्ट्र निर्माण का, सभी इस भावना से काम करें कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक ईंट मेरी भी लगेगी। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, आईसीएआर और ग्रामीण विकास मंत्रालय की देश के विकास में अहम भूमिका है। आज अन्न के भंडार भरे हुए हैं, चुनौतियों का मुकाबला करते हुए हम दृढ़ निश्चय से और आगे बढ़ेंगे। हम सभी कृषि उत्पादों में पूरी मेहनत से किसानों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर आत्मनिर्भर हों।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा- सरकार फाइल में नहीं, जनता की लाइफ में दिखना चाहिए, हम इसी दिशा में संकल्पित होकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा नकली खाद-बीज व कीटनाशक के नाम पर किसान लुटते रहे और हम देखते रहे, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, बेइमानों को हम छोड़ेंगे नहीं।
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो लक्ष्य हमें दिए हैं, वे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाओ के आह्वान पर शिवराज ने कृषि एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों-कर्मचारियों को दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय के कर्मचारी-अधिकारी शामिल हुए।