महिला एशिया कपः भारतीय हॉकी टीम घोषित, सलीमा टेटे के हाथों में होगी कमान

0
ee1ee0695e92d8c9fb1128c57c445a38

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: हॉकी इंडिया ने गुरुवार को हांगझोउ (चीन) में 5 से 14 सितंबर तक होने वाले महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी। यह टूर्नामेंट बेहद अहम है क्योंकि इसके विजेता को सीधे एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2026 का टिकट मिलेगा।
भारत को पूल-बी में जगह मिली है, जहां उसका मुकाबला जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से होगा। टीम अपना पहला मैच 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 6 सितंबर को जापान से और 8 सितंबर को सिंगापुर से भिड़ेगी। टीम की कमान सलीमा टेटे को सौंपी गई है।
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “हमने जिस टीम का चयन किया है, उसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन है। खिलाड़ी आक्रामक और अनुशासित हॉकी खेलने के लिए तैयार हैं। एशिया कप सिर्फ एक प्रतिष्ठित खिताबी टूर्नामेंट ही नहीं बल्कि विश्व कप क्वालिफिकेशन का भी मौका है। हर मैच हमारे धैर्य, फिटनेस और रणनीति की परीक्षा होगा और हमें विश्वास है कि यह टीम भारत को गर्व महसूस कराएगी।”

भारतीय टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर- बनसारी सोलंकी बिचु देवी खरिबाम।
डिफेंडर- निक्की प्रधान, उदिता, मनीषा चौहान, ज्योति, सुमन देवी थौदम और ईशिका चौधरी।
मिडफील्डर- सलीमा टेटे (कप्तान), नेहा,लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, सुनेलिता टोप्पो और वैष्णवी विट्ठल फाल्के।
फॉरवर्डस- नवनीत कौर, संगीता कुमारी, मुमताज़ खान, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग और रुताजा ददासो पिसाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *