आयोग का ध्यान नाम हटाने पर नहीं जोड़ने पर हो : कांग्रेस

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर फिर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि उसका ध्यान मतदाता सूची से नाम हटाने पर नहीं बल्कि तथ्यों की जांच परख कर नाम जोड़ने पर होना चाहिए।
कांग्रेस ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए आयोग जो काम कर रहा है उसका मकसद मतदाता सूचियों को स्पष्ट और पारदर्शी बनाना नहीं बल्कि लोकतंत्र को नष्ट करना ज्यादा है।
पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के ठीक बाद बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आयोग ने सर्वेक्षण कराया और कहा कि मतदाता सूचियां पहले से ही ‘लगभग पूर्ण सटीक’ पर हैं लेकिन कागजी कार्यवाही और जागरूकता की कमी के कारण कई पात्र मतदाताओं का नामांकन नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से, चुनाव आयोग ने जनवरी 2025 तक बिहार की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की कोई अनिवार्य आवश्यकता नहीं समझी थी। तब से कुछ बदला भी नहीं है तो फिर मतदाता सूची पुनरीक्षण की जरूरत नहीं थी और ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग के जरिए महज सत्ता पक्ष के गठबंधन को बचाने की कोशिश मात्र है।
श्री रमेश ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य मतदाता सूचियों को व्यवस्थित बनाना और उसकी शुद्धता और सफाई कम तथा लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश ज़्यादा है।